मानव सेवा भारतीय संस्कृति का सार है प्रीति पाल जिंदल
महावीर दल अस्पताल में आई केयर सेंटर का किया उद्घाटन
प्रीतिपाल जिंदल ने संस्था को दिए अढ़ाई लाख रुपए और 1 साल तक गरीबों की आंखों में डाले जाने वाले लेंस का खर्चा भी देंगे प्रीति पाल जिंदल

गुहला-चीका,
स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय संत प्रेम चंद गोयल ने कहा कि मानव सेवा भारतीय संस्कृति का सार हैं। हमारी परम्पराएं कहती है कि अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीओ। उसका सार यह है कि जब हम सभी एक दूसरे का ख्याल रखेंगे और एक-दूसरे के लिए जीएंगे तो सबका जीवन सुखमय हो जाएगा। उक्त विचार प्रेम चंद गोयल ने महावीर दल चेरिटेबल अस्पताल में आयोजित आई केयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म महावीर दल संस्था द्वारा क्षेत्र के लोगों को जो चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है वह सराहनीय है और यह संस्था भारतीय परम्पराओं का निर्वहन कर रही है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी प्रीतिपाल जिंदल भागल वाले ने की। प्रीतिपाल जिंदल ने अपने निजी कोष से महावीर दल को आई केयर सेंटर के लिए अढ़ाई लाख रुपए की धन राशि भी दी और कहा कि वे समय-समय पर संस्था को सहयोग देेते रहेंगे। संस्था के प्रधान सतप्रकाश गर्ग व महासचिव रमेश जिंदल ने बताया कि इस मौके पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डा. जगजीत सिंह ने 350 मरीजों के आंखों की जांच की। संस्था द्वारा नेत्र रोगियों को चश्मे व दवाईयां निशुल्क प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंखों के आप्रेशन भी करवाएं जाएंगे जिससे कि क्षेत्र के लोगों को अब पटियाला व अन्य जगहों पर आप्रेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here