गुहला चीका में 17 मार्च को करवाया जाएगा मेरोथन का आयोजन ।
इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में कोच सतनाम ने दी ।
कोच सतनाम ने कहा कि चीका के डी ए वी कॉलेज में आने वाली 17 मार्च को मेरोथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर उम्र के लोग भाग लेगें ।
कोच ने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले समय में गुहला चीका में भी एक ऐसी इंटर नेशनल मेरोथन हो कि यहां भी इंटर नेशनल एथलीट आएं ताकि गुहला चीका को भी एक अच्छा प्लेट फार्म मिले ।