कोहिनूर एकैडमी में में दो दिवसीय पूल पार्टी का समापन
गुहला/चीका, 30 मई (राजपाल जिंदल ) : चीका स्थित कोहिनूर इण्टरनैश्नल एकैडमी में नन्हें मुन्नों के लिए दो दिवसीय पूल पार्टी (ग्रीष्मकालीन कैंप) का आयोजन किया गया जिसमें प्ले ग्रप व के.जी. विंग के नन्हें म ुन्नों ने इस पार्टी का लुत्फ उठाने के साथ -साथ गर्मी से बचने के लिए जरूरी ज्ञान भी प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बच्चों को लहरों का ज्ञान, हल्के और भारी में
अंतर, खाली और भरे में अंतर आदि की जानकारी भी दी गई । बच्चों को मौसमी फलों की जानकारी देने के साथ-साथ फलों का स्वाद भी चखाया गया। एकैड़मी की तरफ से चिलचिलाती गर्मी में नारियल पानी, जूस इत्यादि पेय पदार्था ेका आनंद भी दिलाया गया। कैंप के दौरान बच्चों को नहाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया गया। कैंप में पहुंचे बच्चे इस आयोजन से बहुत उत्साहित नजर आए। बच्चों ने नाच गाने का भी भरपूर आनंद उठाया । एकैड़मी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा और चेयरपर्सन डॉ. सुखविन्द कौर भी बच्चोंं के साथ इस कैंप में शामिल हुुए
व बच्चों का हौंसला बढाने के लिए पूरा समय उनके साथ बने रहे व चियर-अप करते रहे।