गुहला चीका
साँझी दीवार की नीव को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष कई लोग गम्भीर रूप से घायल ,
मामला है गुहला के उपमंडल गाँव बदसूई का
मंदिर व गुरद्वारे की सांझी दीवार को लेकर दो पक्षों मैं झड़प
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात ,मामले की जांच में जुटी पुलिस
गुहला चीका
गुहलाउपमंडल के गांव बदसूई में गुरुद्वारा व मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष।
मंदिर में गुरुद्वारे की सांझी दीवार को लेकर दो पक्षों में उस समय विवाद गरमा गया जब गुरुद्वारा पक्ष के लोगों ने मंदिर पक्ष के लोगों पर गलत तरीके से दीवार की नींव रखने का विरोध किया । विवाद बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पक्ष के लोग पहुंच गए ।जब इस बाबत घायल हुए लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस दीवार पर पहले ही सहमति बन चुकी थी । जिसको लेकर गुरुद्वारा पक्ष के कुछ लोग गुरुद्वारा साहिब के पार्क में बैठक कर रहे थे । कुछ ही देर बाद वहां
दिर पक्ष के कुछ लोगों ने उन पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया । उन्होंने बताया कि हमलावरों में ज्यादातर महिलाएं और युवा भी मौजूद थे । जिसमें दोनों पक्षों के लगभग 17 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए है जिन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया है
जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें पटियाला रैफर किया गया है । घटना के कुछ देर बाद मौके पर गुहला प्रशासन एस डी एम संजय कुमार के साथ डीएसपीगुहला मोके पर पहुंच गए ।
जानकारी देते हुए डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरद्वारा के लिए और मंदिर के लिए जो शामलात भूमि है। जिसमें से एक कमेटी बनाई गई थी । जिसमें से कमेटी ने 90 फुट मंदिर को और 110 फुट गुरुद्वारे को जमीन दी थी लेकिन गांव के ही जो जोगी और ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने इस मामले पर एतराज उठाया और उन्होंने होली वाले दिन अपनी मर्जी से जो निशानी पीस कमेटी द्वारा लगाई गई थी उक्त जगह पर उसको ने मानकर अपनी मनमर्जी से गुरद्वारा और मंदिर के बीच चार दिवारी निकाल दे उक्त मामले को देखते हुए आज सिख समाज के कुछ लोगों ने उसका विरोध किया और उनके द्वारा निकाली गई चारदीवारी के नीव को उखाड़ना शुरू कर दिया जिसको देख दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया पुलिस के द्वारा दिव्य जानकारी के अनुसार यह झगड़ा लगभग सुबह 8:00 बजे के करीब हुआ डीएसपी गुहला ने बताया कि 9:00 बजे के करीब उनके पास उक्त मामले की सूचना आई मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया । झगड़े के दौरान दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आई हैं उन्होंने बताया कि सिख समुदाय से लगभग 10 लोगों को गंभीर चोटे आई है और जोगी समुदाय और ब्राह्मण समुदाय के 8 लोगों को मामूली चोटे आई पुलिस मामले में जुटी है और गहनता से जांच करें आगे जैसी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here