गूहला चीका
नगरपालिका चीका की बागडोर महिलाओं के हाथ में।
विधायक गुट के वार्ड नंबर 14 की महिला पार्षद रणजीत कौर बनी उप प्रधान।
वार्ड नंबर 1 के पार्षद राजेश ने किया उप प्रधान का विरोध ।
विधायक कुलवंत बाजीगर पर लगाया विश्वासघात का आरोप ।
प्रदेश की टॉप टेन नगर पालिकाओं में अपना नाम दर्ज करवाने वाली गुहला चीका की नगरपालिका की बागडोर अब महिलाओं के हाथ में आ गई है आज हुए उप प्रधान के चुनाव में विधायक गुट की वार्ड नंबर 14 की पार्षद रणजीत कौर को सर्व समिति से उपप्रधान चुन लिया गया इससे पहले अमनदीप शर्मा नगर पालिका की चेयरपर्सन है। सर्व समिति से रणजीत कौर का उपप्रधान पद के लिए नाम आने पर वार्ड नंबर 1 के पार्षद राजेश ने रणजीत कौर का विरोध किया और राजेश ने कहा कि विधायक कुलवंत बाजीगर द्वारा उनके साथ विश्वासघात किया गया है विधायक कुलवंत बाजीगर पिछले काफी समय से राजेश को उपप्रधान पद के लिए अपना उम्मीदवार बता रहे थे परंतु मौके पर आकर विधायक ने रणजीत कौर को उपप्रधान बना दिया वार्ड नंबर 1 के पार्षद राजेश ने विधायक के लिए दुष्ट विश्वासघाती और गंदा व्यक्ति जैसे अप शब्दों का भी प्रयोग किया। गुला चीका की नगर पालिका में पिछले 2 वर्ष से भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर की ही भाजपा चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा से तकरार चली आ रही है जिस कारण शहर के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और दोनों ही एक दूसरे पर विकास में रोड अट करने का आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं जिस कारण शहर की जनता इन दोनों के विवाद में पिस रही थीं आज सर्व समिति से नगर पालिका की उप प्रधान बनने से लोगों में एक विकास की उम्मीद जगी है और लोगों को आशा है कि विधायक गुट की उपप्रधान रणजीत कौर और चेयर पर्सन अमनदीप शर्मा मिलकर शहर के विकास को चार चांद लगाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here