गुहला-चीका,  7 जनवरी

          एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियों में हरियाणा के विकास की तस्वीर नजर आनी चाहिए। कार्यक्रम में देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक  कार्यक्रम तथा मार्च पास्ट की प्रस्तुत भव्य होनी चाहिए।

1 1
1 1

          एसडीएम सोमवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान,चीका के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा समारोह  स्थल के साथ-साथ पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाया जाए। समारोह में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जायेंगी।

          उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग की गणतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय रहते निष्टा व लग्न से पूरी करें।  उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि इस राष्ट्रीय पर्व के कार्य में यदि कोई अधिकारी कौताही बरतेगा तो उस पर कार्रवाई भी अवश्य सुनिश्चित की जायेगी।  सभी विभागों के अधिकारी गणतंत्र दिवस पर उनके विभाग द्वारा सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तियों की सूची 23 जनवरी तक  एसडीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओ व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चे व नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।

2
2

          एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न  स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करवाकर उनका चयन करें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 17,19 व 22 जनवरी को सामूहिक रिहर्सल करवाएं। इसी प्रकार 18जनवरी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के मैदान में पी.टी. शो व मार्च पास्ट की टुकडि़यों की रिहर्सल होगी। गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।

          उन्होंने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्कूल के मैदान में समतल करने की संभावना, सड़को की आवश्यक मरम्मत, मंच की आवश्यक मरम्मत सहित सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूरा करें। इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों व उपस्थित लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा और यातायात संबन्धी जिम्मेदारी पुलिस की होगी और मार्चपास्ट के लिए टुकडि़यां भी पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउटस द्वारा तैयार करवाई जाएंगी।

          इस अवसर पर नायब तहसीलदार दिलावर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पुनिया,मार्किट कमेटी के सचिव विरेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ कृष्ण कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here