टोहाना- अनाज मंडी के पास खडा ट्रैक्टर अचानक चढा बिजली के पोल।
वीडियों हो रही लगातार वायरल, जान माल का नही हुआ नुकसान। टूल बाक्स में रखी थी चाबी, पास में खेल रहे बच्चों ने चला दिया ट्रैक्टर। एंकर वायस- रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल के सामने गली में एक जमींदार के खडे ट्रैक्टर को अचानक बच्चों ने चला दिया ट्रैक्टर एक मकान की दीवार के साथ लगते खंबे पर चढ गया तथा सीधा खडा हो गया। इसके चलते अनाज मंडी की थ्री फेस बिजली की तारे एक टूट गई तथा मंडी की लाईट बंद हो गई। गनीमत रही कि कोई भी जान माल की हानि नही हुई। इस घटना का वीडियों लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। मामले की सूचना पाकर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने लाईट को बंद कर दिया।