टोहाना हरियाणा
टोहाना व जाखल एरिया में लोकसभा चुनावों के मददनजर पुलिस ने किया फ्फलैग मार्च। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस है चौकस, उपपुलिस अधीक्षक के नेत्तृव में उपमण्डल में किया गया फलैग मार्च। दर्जन भर से अधिक गांवों से गुजरा पुलिस का कारवां।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय प्रताप सिंह के दिशानिर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्ध रखने के लिए आज उप पुलिस अधीक्षक टोहाना श्री उमेद सिहं के नेतृत्व में आज टोहाना सदर थाना से शुरु होकर गांव गोविन्द पुरा, मादूवाला, डागरा, रताखेडा, अमानी, भोडिया खेडा, चन्द्रड खुर्द, ठरवा, डरवी, पिरथला, नांगला, नांगली, मागूवाला, हसावाला, चितैन, भिमेवाला, समैन, कन्हडी, कमालवाला, बलियाला, शहर टोहाना, जमालपुर शेखा, हैदरवाला, ईन्दालवाल, कान्हाखेडा, गुल्लरवाला, आंकावासली, कुलाँ, धारसूल कलाँ, धारसूल खुर्द व म्योद कलाँ होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सीमा सुरक्षा बल व जिला पुलिस ने भाग लिया। इस दौरान श्री उमेद सिहं उप पुलिस अधीक्षक टोहाना ने लोगों को शान्ति पूर्ण,निषपक्ष व स्वतन्त्र चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की तथा किसी प्रकार का कोई झगडा ना करें व शान्ति बनाये रखने को कहा। उन्होने कहा की चुनाव को लेकर पुलिस अर्लट है और किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे। इस अवसर पर थाना शहर टोहाना प्रभारी सुखदेव सिंह, थाना सदर टोहाना प्रभारी पवन कुमार तथा जाखल थाना प्रभारी कविता सिहाग फलैग मार्च में शामिल रहे।