टोहाना उपमण्डल अधिकारी ने हाल में आई बारिश व अन्य समस्याओं को लेकर अनाज मण्डी का दौरा कर लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश।प्रशासन पहुच अनाज मण्डी लिया समस्याओं का जायजा। खरीद में आने वाली दिक्कतों को जाना। खरीद को लेकर दिए जरूरी निर्देश। शैड के बाहर आ रहा अनाज मुखय समस्या बना। बारिश में हो सकता है बडा नुकसान।
कल के मौसम खराब होने व आने वाले दिनों में मौसम के बदलते मिजाज की दिक्कतों को लेकर उपमण्डल अधिकारी टोहाना सुरेनद्र सिंह ने अनाज मण्डी का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें आढती व खरीद एंजनसी के नुमाईदों से बात कर समस्याओं को जाना व दूर करने का आश्वासन दिया। बारिश के बारे में जरूरी निर्देश दिए।खरीद को लेकर कल हुए जाम पर जरूरी निर्देश दिए। नमी यंत्र की कमी पर उन्होनें कहा कि यह समस्या है इसके लिए कह दिया गया है। माल के उठाव को लेकर उन्होनें किसी तरह की समस्या से इन्कार किया। वही मण्डी कच्चा आढती यूनियन के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि उनकी समसया है कि माल का उठाव नहीं हो पा रहा है खरीद में भी दिक्कत आ रही है। अगर अनाज शैड से बाहर रहता है तो इससे देश का नुकसान है किसान व व्यापारी का नुकसान है उन्होनें एक साथ एजेन्सी को खरीद करवाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होनें जब समस्याएं अपनी उपमण्डल अधिकारी के सामने रखी तो उन्हें कहा गया कि वो इसके लिए जिला हैडक्वाटर पर अधिकारी से बात करे। वो खुद भी इस बारे में उच्चअधिकारियों को सुचित करेगे।
बदलते मौसम ने किसान के साथ व्यापारी को भी परेशान कर रखा है यहां पर माल की खरीद उसके बाद उसका उठाव एक भारी समसया बना हुआ है देखना ये होगा कि आने वाले समय में मण्डी प्रशासन इसपर कैसे पार पाता है क्योकि आने वाले हफते में किसान अधिक मात्रा में अनाज मण्डी में लेकर आने वाला है क्योकि बदलते मौसम के साथ गेहू की कटाव जोरो पर है।