टोहाना। तपती गर्मी से झूझ रहे टोहानावासियोंं को कुछ दिन ओर होगी बिजली समस्या। 
बिजली के फाल्ट को ठीक करने का सामान आने मे लगेगा समय- एसडीओ। 
लोड अधिक होने के कारण आई समस्या- दीपक यादव। 
शहर में लगातार बिजली की आंख मिचौली के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है लेकिन अभी यह परेशानी कुछ ओर दिन रहने वाली है यह जानकारी शहरी एसडीओ दीपक यादव ने दी। एसडीओ ने बताया कि 132 केवी बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में दिक्कत होने के चलते यह समस्या आई थी लेकिन अभी तक उसका पूरे तरीके से हल नही हो पाया है जिसके चलते यह समस्या रहने वाली है। उन्होंने बताया कि शहर के फीडर नंबर 4 व एक पर लोड अधिक होने के कारण लोड को शिफट किया जा रहा है जिसके चलते टाईम भी लग रहा है, जल्द समस्या के स्थाई हल के लिए कार्य किया जा रहा है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here