टोहाना हरियाणा – श्रीबालाजी मन्दिर के स्थापना की सिल्वर जुबली पर विशाल कलश यात्रा का आयोजन।
25 वर्ष पुर्ण होने पर हो रहा है आयोजन, 23जून से 30 जून तक रहेगा कथा का आयोजन।
टोहाना की अनाज मण्डी में श्री बाला जी मन्दिर की स्थापना के25वर्ष पुर्ण होने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते यहंा पर इस बार श्रीमद्भागवत कथा व श्रीहनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके शुभारंभ में आज 251 कलश की विशाल यात्रा का आयोजन किया गया जिसके शहर के मुख्खय मार्गों पर ले जाया गया। इसका समापन श्रीबाला मन्दिर के सामने बने विशाल कथा पण्डाल में किया गया। इस मौके पर कथा व्यास कौशिक महाराज ने कहा कि कलश पुजन व कलश यात्रा का विशेष महत्व है। वही इसके आयोजन में मुखय भुमिका निभा रही महिला मण्डल की सदस्यों ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से बताया।