टोहाना हरियाणा 
 टोहाना क्षे़त्र में तेज धुल भरी आंधी के बाद हुई हल्की बारिश, किसानों की चिन्ताए बढी
धुलभरी आंधी से बिजली अभी तक गुल, खुले में मण्डी में पडी गेहू में बढेगी नमी। कुछ एक स्थानों पर वृक्ष को नुकसान की सुचना। बढती गर्मी में मिली राहत पर किसानों की चिताएं बढी। खेतों में कुछ जगह पर गेहू की फसल गिरी। 
कल देर शाम से चल तेज हवाओं ने देर रात में धुलभरी आंधी व बारिश के साथ तुफान का रूप ले लिया। जिसके चलते कल रात से पावर गुल रही। इस बीच एक दो बार पांवर को ऑन करने का प्रयास किया गया। पर तेज हवाओं से उत्पन गतिरोध ने इसे ऐसा होने नहीं दिया। तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। कुछ एक स्थानों पर पेड व टहनिया गिरने की सुचना है। गर्म होते मौसम ने मिजाज बदला है पर इस मौसम की वजह से किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरे बढ गई है। क्योकि उनकी फसल खेत ही नहीं अनाज मण्डी में भी खुले में ही खरीद का इंतजार कर रही है। बारिश से उसमें नमी घटने की बजाए बढेगी। वही खेतों में तैयार फसल को भी यह मौसम नुकसान पहुचा सकता है। शहरी क्षैत्र की बिजली लगभग 11 घण्टे गुल रही इसके बाद भी दिन में बिजली व्यवस्थ दुरस्त नहीं हो पाई। किसान प्रवीण कुमार गांव चन्दडकला ने बताया कि तेज आंधी से गेहू की फसल को लगभग 15 से 20 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इसके साथ उनका यह भी कहना था कि शैड के बाहर खुले में रखी गेहू को बारिश से नुकसान होता है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here