टोहाना –
सरकारी अस्पताल के शौचालय में भु्रण मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने भु्रण को कब्जें में लेकर जांच के लिए भेजा।भ्रुण किसका अभी जंाच के दायरें में, पुलिस जांच में जुटी
टोहाना के सरकारी अस्पताल में भ्गली-सडी हालात में एक भु्रण मिलने से सनसनी फैल गई है। यह भु्रण टोहाना के इस सरकारी अस्पताल के शौचालय में पाया गया जिसक बारे में सफाई कर्मी को उस समय पता लगा जब वो सफाई के लिए पहुचा जिसको लेकर उसने सुचना अस्पताल के प्रशासन को दी जिसकी सुचना बाद में पुलिस को दी। पुलिस ने भु्रण को काबू में लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है भु्रण इतनी बुरी हालात में है जिससे इसके लिंग के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।