टोहाना –
संजली हत्याकाण्ड के विरोध में टोहाना के लोग उतरे सड़कों पर, हत्या के दोषियों को दी जाए फंासी की मांग
शहर के मुखय बाजार में देर रात निकाला कैडल मार्च, छात्राओं ने भी भारी संखया में लिया भाग
पट्रोल डाल कर छात्रा को बीच सड़क जला दिए जाने के जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर पुरे भारत के साथ टोहाना के लोग भी सड़कों पर उतरे । सविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर चौक पर देर शाम यहां के विभिन्न संगठनो के लोग इक्कठा हुए व हत्याकाण्ड के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद शान्तिपुर्वक ढग से शहर के मुखय बाजारों में उनके द्वारा कैण्डल मार्च निकाला गया जिसमें युवा, महिला व स्कूल छात्राओं ने भी बडी संखया में भागेदारी की। प्रर्दशन में शामिल लोगों ने मांग की कि इस हत्याकाण्ड के दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए जिससे इस तरह के अपराधों पर रोक लगे। आज देश की बेटियां सुरक्षित नही है इसके लिए सरकार व प्रशासन को ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।