टोहाना- पराली जलाने के नोटिस के खिलाफ किसानो की चेतावनी, सरकार का यही रवैया रहा तो किसान करेंगे सरकार से असहयोग नहीं भरेंगे बिजली के बिल व बैंक के बकाया।
ग्राम सचिवालय में किसानों ने नोटिस जला कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी।
किसानों को कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरोध में कहड़ी के किसानों की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके बाद किसानों ने नोटिसों को जलाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों पर पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ने का आरोप लगा रही है वही किसान ही पर्यावरण को सुधारने का भी काम करते है।