टोहाना – पुलिस पर झुठा व फर्जी मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस उच्चतर अधिकारी सहित अन्य विभाग को लिखा पत्र 
फर्जी मामला दर्ज करने का दावा कहा उसके ख्खिलाफ बनाया मोटसाईकल लापरवाही से चलाने का आरोप जिसने कभ्ी मोटरसाईकल चलाई ही नहीं, एससीएसटी आयोग हरियाणा, मानवअधिकार आयोग, पुलिस विभाग में डीजी हरियाणा, सीएमविन्ड़ो व अन्य सभी उच्च अधिकारियों को यह मामला भेज कर की न्याय की मांग। 
पुलिस पर फर्जी मामला दर्ज करना व बाद में मामले की सही जाच ने किए जाने आरोप को लेकर बसपा जिलाअध्यख्क्ष पीएस फानर ने प्रैस वार्ता की । जिसमें उन्होनें बताया कि पुलिस ने एफआई न 253 में एक मामला दर्ज किया है जो कि एक इतफाकिया दूर्घटना से संबधित है इसके बारे में बताते आरोप लगाते हुए अधिवक्ता व बसपा जिलाअध्यक्ष पीएसफ ने कहा कि पुलिस ने यह मामला फर्जी दर्ज किया है पुलिस ने। उन्होनें कहा कि जिस व्यक्ति को मोटरसाईकल कभी चलानी न होती है जिसने कभी मोटरसाईकल न चलाई है ऐसे व्यक्ति पर तेजरफतार व लापरवाही से मोटरसाईकिल चला कर दुर्घटना करने का केस बना दिया गया है। जबकि हकीकत है होशियार जिस पर फर्जी केस बनाया गया है इनका लड़का मोटरसाईकल से 21 मई 2019 को टोहाना किसी काम से मोटरसाईकल से टोहाना आया है जो किसी कार की वजह से उसका संतुलन बिगडा व दूसरे मोटरसाईकल से टकरा गया है। 
इस मामले की सुचना उन्होनें एससीएसटी आयोग हरियाणा, मानवअधिकार आयोग, पुलिस विभाग में डीजी हरियाणा, सीएमविन्ड़ो व अन्य सभी उच्च अधिकारियों को यह मामला भेज कर न्याय की मांग की जा रही है। अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो इसको लेकर वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगे व पुलिस व अन्य के खिलाफ क्रिमिनल कंपेल्ट दायर की जाएगी। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here