टोहाना – मार्किट कमेटी हरियाणा ने किसानों को लुभाने के लिए शुरू की कृषक उपहार योजना।
दस हजार से ज्यादा भर चुके है कृषक उपहार योजना फार्म, जेफार्म के प्रति जागरूता के लिए शुरू हुई योजना, प्रदेश भर में 88 ट्रैक्टर, हेप्पी सीडर 150, रोटा वेटर 94 व साईकल 1440 दिए जाएगे उपहार में ।
किसानों को जेफार्म भरने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड हरियाणा के द्वारा कृषक उपहार योजना चलाई जा रही है जिसमें किसानों को एक किसान ड्रा कूपन दिया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिले में चार टै्रक्टर ट्राली के साथ यानी प्रदेश में कुल 88 टै्रक्टर ट्राली दिए जाएगे वही इसके साथ ही अन्य कृषि उपकरण हेप्पी सीडर 150, रोटा वेटर 94 व साईकल 1440 दी जाएगी। इस योजना के तहत टोहाना में अब तक दस हजार से अधिक फार्म अब तक भरे जा चुके है। इस योजना का सिर्फ हरियाणा के किसान ही लाभ ले सकते है। इस योजना में किसान जेफार्म भरने के 7 दिन के भीतर अपना उपहार कूपन मार्किट कमेटी से ले सकते है। इसमें यह भी शर्त शामिल है कि साफ-सुधरा जे फार्म एवं मुखय कूपन पेश करने पर ही ईनाम दिया जाएगा।
इसके बारे में जानाकरी देते हुए मण्डी सुवरवाईज राजकुमार नैन ने बताया कि जो भी किसान दस हजार रूपए का जेफार्म लेकर आएगा उसे यह उपहार कूपन दिया जाएगा। इससे मार्किट बोर्ड में पक्के में माल बिकेगा। इसका अब तक 400 के लगभग किसान इसका लाभ लेकर दस हजार के करीब फार्म भर चुके है व अब हमारे पास 14हजार फार्म बाकी है।