टोहाना –
माँ योजना का शुभारंभ प्रदेश स्तर पर हुआ शुरू, आशा वर्कर व एएनएम की लगाई गई वर्कशाप
प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही है कार्यशाला, माताओ को बच्चों को स्तनपान के लिए किया जाएगा जागरूक
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की और से माँ योजना का शुभारंभ प्रदेश स्तर पर शुरू किया गया है। जिसको लेकर सभी नागरिक असपतालो में आदेश जारी कर दिए है इस को लेकर नागरिक अस्पताल परिसर में आशा वर्कर और एएनएम की बैठक हुई जिसमें नागरिक अस्पताल के एसएमओ ने सभी को सरकार के अभियान बारे जागरूक किया। इस दौरान एसएमओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी महिलाए अपने बच्चो को जन्म के बाद ब्रेस्फीडिंग करवाए ताकि बच्चो को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके। उन्होंने कहा कि शुरू के 6 महीने तक बच्चो को माँ का दूध ही पिलाए क्योंकि दूध को सवोत्तम आहार माना जाता है।