टोहाना –
क्रिसमिस नहीं मनाएगे, मनाऐगे शहीदी दिवस, भोजन का करेगे वितरण – बोले नन्हें बच्चे
मां के हाथ की दो रोटी हर शनीवार बांटी जाएगी जरूरमंदों को लिया संकल्प
चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को याद करते हुए नए मुहिम की शुरूवात टोहाना के बंजरग मॉडल स्कूलों के बच्चों ने की है। यहां के बच्चों ने आज के दिन संकल्प लिया है कि वो अपनी माँ के हाथ की बनी दो रोटी प्रति शनीवार स्कूल में लेकर आएगे जिसके बाद उसे स्कूल में इक्कठा कर जरूरतमंदों को दिया जाएगा। बच्चों ने बताया कि वो इस भोजन को शहर के नागरिक अस्पताल निजी अस्पताल व गरीब बस्तीयों में जाकर वितरित करेगे। स्कूल अध्यापिका अन्जु वर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने खुद आकर इस मुहिम को चलाने की बात कही जो उन्हें भी पसन्द आई जिसके बाद यह यह कार्य शुरू कर दिया गया है।