टोहाना किसानों नेख् खरीद न होने को लेकर फिर एक बार लगा दिया जाम, पांच दिनों में अब तक चार बार लग चुका है जाम, उपमण्डल अधिकारी ने मौके पर पहुच कर दिया आश्वासन, गेंहू की ख्खरीद न होने से परेशान किसान की देर रात्रि हुई थी हार्ट अटैक से मौत।
दो अलग-अलग जगह मंडी होने से एक एजैंसी नही कर पा रही दोनों जगह खरीद।
किसानों ने उठाई एक दिन में दो एजैंसियो द्वारा दोनो जगह खरीद शुरू करवाने की मंाग।
किसानों की परेशानी है कि ख्खत्म होने का नाम नहीं ले रही। खेतों में मौसम की मार व मण्डी में खरीद न होने व नमी विवाद से किसान की परेशानियां बढती जा रही है जिसको लेकर समय-समय पर किसानों का रोष देखने को मिल रहा है। किसानों की समस्या कितनी गंभीर है इसका पता इसी से पता लगता है कि पिछले पंाच दिनों में किसान चार बार रोड जाम कर प्रर्दशन कर चुके है जिसमें एक दिन फतेहाबाद रोड व चण्डीगढ रोड जाम हुआ। शुकव्रार को फतेहाबाद रोड जाम हुआ, शनिवार को रतिया रोड पर मंडी में खरीद शुरू हुई तो रेलवे रोड पर मंडी में खरीद नही हो सकती है जिसके चलते गुस्साए किसानों ने चण्डीगढ- हिसार रोड को किसानों ने जाम कर दिया। किसानों को मनाने पहुचे उपमण्डल अधिकारी सुरेन्द्र ङ्क्षसह को किसानों ने दो टूक कहते हुए कहा कि साहब अगर आप गेहू खरीद नहीं सकते तो हमें कह दों, हम गेहू ख्बोना ही बन्द कर देते है। वही उन्होनें उपमण्डल अधिकारी के इस आश्वासन पर कि रविवार सुबह 11बजे तक खरीद शुरू हो जाएगी पर कहा कि अगर रविवार को एक बजे तक खरीद शुरू नहीं हुई तो वो कठोर कदम उठाने पर मजबूर होगे। गौरतलब है कि टोहाना की दो अलग-अलग जगह मंडियों होने के कारण एक खरीद एजैंसी एक दिन में एक ही मंडी में खरीद कर पा रही है जिसके चलते दूसरी मंडी के किसान जाम लगा देते है किसानों ने एक दिन में दो एजैंसियों द्वारा खरीद करवाने की मांग की है। वही इस मौके पर कच्चा आढती एशोसिएन प्रधान तरसेम बंसल ने कहा कि किसान व आढती दोनो ही आज की तारिख में परेशान है। उनके खाते में पैसे भी नहीं आ रहे वही किसान उनसे पैंमण्ट की मांग कर रहे है। समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए। वही उपमण्डल अधिकारी ने अपने व्यक्तय में कहा कि जाम लगा था आश्वासन दे दिया गया है खरीद आज एक मण्डी में नहीं हो पाई जिसकी वजह से जाम लगा था। वही अनाज मण्डी में किसान की मौत पर उनका कहना था कि उनके सज्ञान में यह मामला मिडिया के माध्यम से आया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here