टोहाना –
टोहाना के नागरिकों ने सेना के जवानों के लिए किया रक्तदान
महामहिम हरियाणा सरकार, प्रदेशाध्यक्षक भाजपा ने समारोह में की शिरकत
1100 नागरिकों ने किया रक्तदान के लिए रजिस्ट्रैशन।
भारतीय सेना के जवानों के लिए आज टोहाना के श्री रामभवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मुख्यातिथि, जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला तथा राज्यसभा सांसद एवं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। जो अन्न देता है वो अन्नदाता है जो धन देता है वो धन दाता होता है जो शिक्षा देता है वो विधादाता हो है जो रक्त देता है वो सबसे महान होता है वो रक्तदाता जीवनदाता बन जाता है दान देना हमारी परंपरा है। यह बात राज्यपाल महोदाय ने अपने संबोधन में कही वो टोहाना शहर में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होनें देश के प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुखयमन्त्री की उनके कार्यो के लिए पं्रंशसा भी उन्होनें बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए शिक्षा, संगठन व संघर्ष की बात भी कही।
उन्होंने कहा की सविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो तभी देश आगे बढ़ेगा
राजपाल ने रक्तदान शिविर में जा कर रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया
इस समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व डीपी वत्स ने भी अपना संबोधन देते हुए रक्तदाताओं को उत्साह बढाया। मंच से बताया गया कि 1100 व्यक्तियों ने इस शिविर के लिए रजिस्ट्रैशन करवाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here