टोहाना- कैटल फ्रि जिले की हकीकत ,सोशल मिडिया पर सरेराह बुलफाईट का दृश्य हो रहा है जमकर वायरल, छुडवाने के बावजुद संघर्ष रहा जारी, रूक गया सड़क पर आवागमन। कब कोई उचित कार्यवाही करता है जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके।
कैटल फ्रि जिला फतेहाबाद के टोहाना मेें साड़ों की लड़ाई अब आम बात हो गई है जिसको लेकर स्थानिय नागरिक न तो किसी को शिकायत करते है न छुडवाने से अधिक रूची उसकी विडियों बनाने में लेते है। हो भी क्यों न क्योकि इससे पहले सड़क हादसों में जान भ्भी गई है। जिसके सामाचार भी समय-समय पर प्रकाशित होते रहे है। कोई उचित कार्यवाही न होता देख बुल फाईट अब मात्र मनोरजन का खेल बन गई है। वही हादसे डराते भी है।
टोहाना शहर की ऐसी ही एक विडियों सोशल मिडिया पर जबदस्त वायरल हो रही है जिसमें दो साड़ शहर के सरेराह सिंग में सिंग फंसा कर लड़ रहे है। इनके पास से निकलने वाले भी भयभीत है दोनो तरफ से रास्ता रूक जाता है। साड़ लड़ते सड़ते एक दुकान में घुसने की कोशिश भी करते है जिस दुकानदार को अन्य लोग चिल्ला कर ये सलाह देते है कि वो दुकान का शटर बन्द कर दे। विडियों इस ढग़ से बनाया गया है कि इससे जगह भी साफ देखी जा सकती है जहां पर यह बुल फाईट हो रही है। इस बीच कुछ लोग उन पर पानी भी डालते है, छुडवाने की कोशिश भी करते है। पर बैल है कि लडऩा बन्द ही नहीं कर रहे। विडियों सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग चटकारे ले रहे है चेतावनी दे रहे है प्रशासन को कोस रहे है अब देखना ये है कि प्रशासन इस पर कब कोई उचित कार्यवाही करता है जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके।