टोहाना-भिवानी बोर्ड की की मेरिट लिस्ट में नाम शमिल होने पर भी लैपटॉप सूची में शामिल नहीं सुकरात स्कूल में 4 बच्चों के नाम बच्चों में रोष, डीसी व जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर विद्यार्थियों के नाम शामिल करने की मांग, जिले में तीसरे स्थान पर रही छात्रा लिस्ट से वंचित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद गांव कन्हडी स्थित सुकरात सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 4 बच्चों ने शानदार अंक लाकर टॉप 100 में स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया था। प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा मेरिट में रहे छात्रों को लैपटाप दिए जाने की घोषणा की जिसकी सूची शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई। जब सुकरात स्कूल के बच्चों ने इस लिस्ट को देखा तो उन्हे मायूसी हाथ लगी क्योंकि योग्यता होने के बाद भी उनका नाम सूची से गायब मिला। सुकरात स्कूल की छात्रा ज्योति ने 97 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था जिसका नाम भी इस सूची से गायब मिला। नाम काटे जाने के बाद से उनमें रोष बना हुआ है। स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र नैन की देखरेख में समिति द्वारा जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी देकर अवल रहे बच्चों को सूची में शामिल करने की मांग की गई है टॉपर बच्चों के नाम लिस्ट में न होने के कारण स्कूल व बच्चों में रोष बना हुआ है। प्रंबधकों के अनुसार छात्रा ज्योति 485 अंक कर्मजीत ने 480 दीक्षा ने 479 व सुमित ने 474 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। लेकिन इन बच्चों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किए गया।
स्कूल प्रबंधक बलिंद्र नैन ने बताया कि सरकार की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें आरोही स्कूल कन्हडी की 482 अंक लेने वाली भव्या को शामिल किया गया है जबकि 485 अंक लेने वाली छात्रा ज्योति का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के 469 अंक लेने वाले बच्चों को शामिल किया गया है जबकि इससे अधिक अंक लेने वाले उनके स्कूल को बच्चों के नाम काट दिए गए हैं उन्होंने मांग की है कि स्कूल के 474 479 में 480 अंक लेने वाले बच्चों को भी सूची में शामिल कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। ज्ञात रहे 3 जुलाई के बाद सरकार द्वारा प्रतिभागियों को लेपटॉप बाटने शुरू कर दिए जाएंगे।