टोहाना – जिद के जनून ने दिलाया खिताब, किसी की कटाक्ष कर गया घाव तो लिखा इतिहास, भाई जयवीर को बनाया गुरू, बाडीबिलडर सन्दीप रंगा ने जीता जिला से प्रदेश स्तर का खिताब। जिला मिस्टर फतेहाबाद ऑवर आल, प्रदेश स्तर पर मिस्टर हरियाणा फिटनस एण्ड मॉडल, मिस्टर हरियाणा ऑवर आल का खिताब प्राप्त करते हुए तीनों ट्राफी अपने नाम कर ली। परिवार व मित्रों में खुशी का माहौल। अगला निशाना नार्थ इण्डिया का बेस्ट खिताब हासिल करना। युवाओं को सन्देश नशे से बचे सेहत बनाए।
कई बार किसी के द्वारा किए गए कटाक्ष से हम अपने जीवन की राह बदल लेते है पर वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो दूसरों की फैकी गई ईटो से अपना रास्ता बना लेते है ऐसा ही एक उदाहरण बन कर सामने आए है टोहाना के जयवीर व संन्दीप भाईयों की जोड़ी। जिन्होनें अपने जज्बे, जिद व जनून को हथियार बना लिया व इसी के जरिए वो कर दिखाया जिसके बारे में उसे कभी किसी ने कह दिया था कि वो बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता के लायक नहीं है। इसी चुनौती को इन दो भाईयों ने स्वीकार किया बडा भाई गुरू की भुमिका में आया तो छोटा भाई शिष्य की भुमिका में तो लिख दिया इतिहास वो कब्जा लिया बाडीबिल्डर प्रतियोगिता में जिला मिस्टर फतेहाबाद ऑवर आल, प्रदेश स्तर पर मिस्टर हरियाणा फिटनस एण्ड मॉडल, मिस्टर हरियाणा ऑवर आल का खिताब प्राप्त करते हुए तीनों ट्राफी अपने नाम कर ली।
विजेता सन्दीप ने बताया कि उसे किसी ने पिछले साल चुनौती दी कि वो इस खेल को नहीं कर सकता ये उससे बर्दास्त नहीं हुआ, जिसको लेकर उसने तैयारी करनी शुरू कर दी। इसके लिए दिन-रात मेहनत की। उनका पुरा विश्वास अपने भाई पर है। युवाओ को उन्होनें सन्देश दिया कि युवा सेहत बनाए नशे से दूर रहे।
सन्दीप रंगाा के भाई व गुरू जयवीर का कहना है कि जिला व प्रदेश स्तर का आयोजन था जिसमें पहली बार फिटनेश प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। इसके बाद निशाना नार्थ इण्डिया प्रतियोगिता है। तीन अवार्ड इसने अपने नाम किए है। बच्चों की इस सफलता पर माँ बेहद खुश है उसका कहना है कि इस तरह की सफलता हर बच्चे को मिले।