टोहाना हरियाणा- जीरों से 18 साल के बचचें की मदद को तैयार रहती है मिशन सेव चाईल्ड की टीम, जिला स्तर पर काम रहे है 12 कार्यकर्ता, सरकारी विभाग भी कर रहा है मदद
बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा देने का काम रहा है गैरसरकारी संस्था व नागरिक अस्तपाल, बस्तियों में जाकर कर रहे बच्चों का सर्वे व ईलाज, जिला फतेहाबाद के साथ नरवाना व उकलाना में भी सक्रिय है संस्था।
मिशन सेव चिल्ड्रन व नागरिक अस्पताल ने सयुक्त रूप से प्रैस वार्ता की जिसमें मिशन सेव चिल्ड्रन से जिला प्रधान फतेहाबाद सोनू शर्मा व नागरिक अस्पताल से नोडल आफिसर संदीप कुमार ने भागेदारी करते हुए छोटटे बच्चे के लिए स्वास्थ्य सेवा में किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जानकारी देते हुए सोनू शर्मा ने बताया कि वो जीरों से 10वर्ष तके बचचें की सभी समस्यों पर कार्य कर रहे है। उन्होने बताया की गुमशुदा या किसी बिमारी से पिडित बच्चों की उनके द्वारा मदद की जाती है। अगर किसी बच्चे को उसके अभिभावकों से भी कोई दिक्कत है तो भी सेव चिल्ड्रन उसकी मदद करता है। उन्होने बताया कि टोहाना में उनके 12 कार्यकर्ता काम कर रहे है। जो की जिला फतेहाबाद में जिला स्तर पर नीचे के स्तर पर जाकर कार्य रहे है। इसके साथ ही नरवाना व उकलाना भी टोहाना में शामिल किया गया है। जहां पर मिशन सेव चिल्ड्रन काम कर रही है। उनका कहना था कि उनकी गैर सरकारी संस्था है जो कि सरकार से नहीं समाज से मदद लेकर इस कार्य को कर रही है।
वही इस प्रैस वार्ता में नागरिक अस्पताल से बच्चों के लिए कार्य कर रहे टीम के नोडल आफिसर संदीप कुमार ने बताया कि उनके द्वारा टोहान में प्रत्येक बस्ती में जाकर बच्चों की मदद की जा रही है अधिकत बच्चे रक्त की कमी का शिकार होते है वही लडकियों मेें महिलाओं के जो भी स्वास्थ्य संबधी शिकायतें होती है उनका ईलाज पर सुभ्झाव महिला कार्यकर्ता द्वारा किया जाता है। उनहोनें कहा कि कोई भी रोग तो जन्मजात है उसके ईलाज के लिए उनके द्वारा प्रयास किए जाते है। उनका कहना था कि ऐसे किसी भी बच्चे की मदद के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होनं इसी कडी में सैकडों बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा देने की बात भी कही।