टोहाना हरियाणा
उपमण्डल के गा्रमिण क्षैत्र में हो रहा था बच्चे की खरीद-फिरोत का घिनौना अपराध, आम आदमी पार्टी हल्का अध्यक्ष की कोशिशों से मामला आया सामने।
मानवता को शर्मशार करने वाला कृत्य। मां-बाप से अलग कर उनकी बिना अनुमति के गोदनामे की आड में बच्चे की खरीद बेच का मामला। आम आदमी पार्टी हल्का अध्यक्ष की कोशिशें ने मामला किया उजागर। जाहिर कि शंका -मानव तस्करी से जुडे हो सकते है तार, दी जानकारी पहले महिलाओं की खरीद-फिरोत हुई अब बच्चा का था पहला मामला। पहले गोदनामा ख्खर्चा के नाम पर 15 हजार में बेचा गया था वही बच्चा एक लाख पैंतिस हजार में बेचने की कोशिश हो रही थी। इससे पहले यही इस लडके की बुआ को भी बेचा गया है। पुलिस विभिनन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी। पुलिस व आम आदमी पार्टी अध्यक्ष इस मामले में अलग-अलग धुरी पर।
जरूरत की वस्तुओं की खरीद-फिरोत हम सब ने सुनी है परन्तु मानव जीवन अनमोल है इसकी कोई किममत नहीं होती। यह कानुनी तौर पर ही नहीं बल्कि मानवता की निगाह में भी घिनौना अपराध है, पर जो धन के लालच में इस कदर डुब जाते है कि उनकी आत्मा भी मर जाती है। ऐसा ही कुछ मामला टोहाना उपमण्डल के गांव चन्दड में सामने आया है जहां पर एक बच्चे की अनमोल मासुम जिन्दगी का सौदा चन्द पैसों के लिए किया जा रहा था।
मामले का पटाक्षेप एक फोन कॉल से हुआ जो टोहाना में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह के पास आई बकौल सुख्खविन्द्र बताते है कि सुचना मिलने पर उनहें भी झटका लगा पर जब गांव सरपंच के साथ मौके पर जांच की गई तो उनके पैरों के तले की जमीन निकल गई। पता लगा कि यहां पहले बच्चा एक कामचलाऊ एफिडेविट बना कर गोदनामा खख्र्चा के नाम लेकर 15000 में बेचा गया अब उसी बच्चे को एक लाख पैंतिस हजार में बेचने की कोशिश हो रही थी, बिना माता-पिता के हस्ताक्षर अनुमति के बनाया गया ऐफिडेविट । सुखविन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि इससे पहले यही पर एक औरत को भी बेचा गया है इस लडके की बुआ को भी बेचा गया है। उन्होने प्रशासन से सखत कार्यवाही कर पुरे गैंग का खुलासा करने की मांग करते हुए लोगों से इस तरह के गैरकानुनी कार्य की सुचना पुलिस को देने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई तो वो एसपी फतेहाबाद से मिलकर कार्यवाही मांग करेगे।
वही सुन्दर का कहना है कि उसका कहना है कि यह बच्चा मैने धर्मपाल से लिया है इसे अपने सालीहार के लिए लिया जिसकी पांच लड़की है। वो इस बच्चे के ख्चेहरे को नोचती थी जिसके बाद मैंने इसे धर्मपाल से 15 हजार में ले लिया। साथ में उसने एक मुसलमान लड़की सोनिया का भी जिक्र किया जिसे उनहोनें पहुचाया है ये बच्चा उनके पास चार-पांच महीने से था।
पुलिस जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें सुन्दर ने शिकायत दी है कि उनके रिश्तेदार के पांच लड़की है उनके लिए यह लड़का धमपाल द्वारा लाया गया था। गोद के नाम पर 15 हजार भी लिए गए। अब उसे पता लगा है कि धर्मपाल ये लड़का कही से किडनैप करके या खरीद कर लाया है। जिसके बाद उसने धर्मपाल से बात कि तो धर्मपाल ने उसे धमकी दी कि यह बात कही मत बताना। जिसके बाद उसने सरंपच के साथ आकर शिकायत दी है। बच्चा फिलहार पुलिस के पास है। धारा 363, 370, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।
इस मामले में देखने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी जिस व्यक्ति को इस मामले में शामिल होने पर शक जाहिर कर रही है उसी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
ऐसे में पुलिस व आम आदमी पार्टी अध्यक्ष इस मामले में अलग-अलग धुरी पर ख्ख्खडे नजर आते है। वही मानव तस्करी घिनौने अपराध के साथ, मां-बाप की मर्जी के बिना एफिडेडिड बनाना, ज्यादा लड़किया होने पर परिवार चलाने के लिए लड़का गोद लेना कई तरह के सवाल ख्ख्समाज, कानुन व व्यवस्था पर खड़ा करता है।