टोहाना हरियाणा
तपती गर्मी में मानवता की ठन्डक का सुखद अहसास, रेलवे स्टैशन पर निशुल्क स्वच्छ, शीतल जल की सेवा। पक्षियों को दिया रैन बसेरा।
जब चलती ट्रैन में यात्रियों को मंहगा पानी खरीदने से मोहताज देखा तो आया विचार, दैनिक रेल यात्री संघ शहरवासियों के साथ मिलकर कर रहा है पुनित कार्य। मानव भलाई के साथ पक्षियों को भी दिया रैन बेसरा।
खबर अच्छी है सारी दिन हम भ्भी मार-काट लुट-पाट की खबरें सुन कर कई बार एक नकारत्मक अवसाद का शिकार हो जाते है कि कही मानवता जिन्दा है भी है या नहीं। पर हम आपको बता दे कि मानवता जिन्दा है बस हम उसे देख कर भी अनदेखा कर जाते है। ऐसा ही पुनित कार्य के उदाहरण बनकर पिछले कई वर्षो से रेलवे स्टैशन टोहाना पर शीतल-स्वच्छ जल की सेवा का कार्य दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा किया जा रहा है उन्होनें आपस में पैसे इक्कठा कर रेलवे स्टैशन पर ठन्डे साफ पानी के लिए दो चिल्लर लगावाए है, दर्जन भी हमेशा ढक कर रखी जाने वाली पानी की ट्रालियों को बनवाया व तपती गर्मी में रेल में बैठे यात्रियों को निशुल्क जल सेवा मुहिया करवाते है। जब टोहाना शहर रेलवे स्टैशन पर रेल रूकती है ये कार्यकर्ता भाग-भाग कर प्यासे रेल यात्रियों को जल मुहिया करवाते है उनके लिए पानी की बोतल भरते है। इसके बारे में दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने बताया कि रेल में जब आम यात्रियों का मंहगा साफ स्वच्छ पानी खरीदने से हिचकते देखा तो उनके मन में यह विचार आया आज सभी के सहयोग से यह कार्य चल रहा है। अबकी बार रेलवे स्टैशन पर पक्षियों के लिए घोसला भी पेड़ पर लगाया गया है जिससे गर्मी में इन्हें भी आसरा मिल सके। ये उन युवाओं के लिए अनुकरणीय है जिन्हें किसी मानव हित कार्य की तलाश है।