टोहाना हरियाणा – सरकारी अस्पताल में डाक्टर रेस्ट रूम में मिला खतरनाक सांप, मचा हडकप, देर रात भी दिखाई दिया था सांपदेखा सांप तो भय में आए मरीज, खास उपकरणों से किया सांप को काबू, सांप ऐसा ख्जहरीला की काटे ले तो ख्घण्टे भर में हो जाए व्यक्ति की मौत । 
टोहाना के सरकारी अस्पताल में एक ख्खतरनाक संाप डाक्टर के रेस्ट रूम में दिख्खाई दिया जिसके बाद पुरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी में पता लगा कि देर रात भी इस अस्पताल में सांप देखा गया था। जिसकी सुचना वाईल्ड लाईफ को दी गई थी। पर रात को यह पकड में नहीं आया। आज दोपहर जब यह सांप डाक्टर के रेस्ट रूम में देखा गया तो इसकी सुचना फिर से वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता डा.गोपी को दी गई जिसने मौके पर पहुच कर अपने उपकरणों को प्रयोग करते हुए इस सांप को अपने काबू में किया। इस सांप को देखने के लिए भीड लग गई। सांप को काबू में करने के सुरक्षित स्थान पर छोड दिया गया। इसके बारे में बताते हुए डा.गोपी ने बताया कि यह बेहद खतरनाक ख्सांप है इसके डंसने के एक घण्टे के भीतर व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है। 
बता दे कि अभी एक हफता भी नहीं बीता होगा जब इसी सरकारी अस्पताल में एक जंगली गोह पर पकडा गया है। इन जानवरों के अस्पताल पंा्रगण में आने से मरीजों में भय की स्थिती बनी हुई है। इसका कारण अस्पताल के आसपास काफी पेड-पौधों का होना व बिल्डग में सिलन होना बताया जाता है गैर कारण चाहे कोई भी हो पर अस्पताल प्रशासन को ठोस कदम जरूर उठाने चाहिए जिससे कि इन जंगली जानवरों को अस्पताल से दूर रखा जा सके व मरीजों में भय की स्थिती को दूर किया जा सके। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here