टोहाना हरियाणा – खेत में काम करते समय हुए गांव बलियावाला के किसान जगदीश कुमार की हुई मौत, 
 किसान जगदीश कुमार की खेत में काम करने के दौरान हुई मौत, मतृक के 2 लड़क व एक लडकी है
टोहाना के गांव बलियावाला में एक किसान की खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई प्रापत सुचना के अनुसार वो सुबह अपने खेत में काम करने गया था। इस दौरान उसको चक्कर आया व गिर पड़ा जिसके बाद उसके परिजनों का सुचना मिली तो वो उसे इस हालात में टोहाना लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए उसके परिजन कर्मसिंह सैनी ने बताया कि उसका भाई खेत में काम कर रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ मतृक के दो लडके व एक लडकी है। वो खेतीबाडी से ही अपने परिवार का गुजरा चलाता था उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि पीछे रह उसके बच्चे व पत्नी को सहारा मिल सके। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here