टोहाना हरियाणा – जाखल में एक अध्यापक ने किया रेलगाडी के नीचे आकर आत्महत्या का प्रयास।स्कूल के हेड टीचर व अन्य अध्यापक पर लगाया मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप।
मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए किया अग्रोहा मेडीकल कालेज रेफर।
मामले की सूचना मिलने के बाद भ्भी नही पहुंची पंजाब रेलवे पुलिस।
रेलगाडी की चपेट में आने से अध्यापक की एक टांग व एक हाथ कटा
टोहाना के खण्ड जाखल के रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पंजाब की सीमा रेखा के पास एक अध्यापक ने रेलगाडी के नीचे आकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। इस हादसें में उसकी जान तो बच गई हाथ व पांव कट गए। अध्यापक ने अपने स्कूल के हेड टीचर व अन्य एक टीचर पर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। मामले की सूचला मिलने के बाद पंजाब रेलवे पुलिस कार्रवाई के लिए नही पहुंंची तथी चिक्तिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडीकल कालेज रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार भोला सिंह पंजाब के जिला मानसा के गंाव बोहा की बाज़ीगर बस्ती में बने स्कूल में अध्यापक है। उसने जाखल से कुछ दूरी पर रेलगाडी के नीचे आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन उसकी जान बच गई, ऐसे में उसकी एक टांग व एक पूरे हाथ का हिस्सा कट गया। राहगीरों नें उसे जाखल के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां उसका प्रथमिक उपचार कर अग्रोहा रेफर कर दिया है। उसने स्कूल के मुख्यध्यापक व अन्य टीचर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इस बारे में अध्यपाक भोला सिंह ने बताया कि वह बोहा बाज़ीगर बस्ती स्कूल में कार्यरत है तथा स्कूल हेड टीचर बलविंदर सिंह व दूसरा कर्मचारी चरनजीत उसे मानसिक तौर पर परेशान करते थे जिस से वो दुखी हो गया था उसके बाद उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया
डॉ कमलदीप ने बताया कि रेलवे एक्सीडेंट में एक व्यक्ति भोला सिंह को ले कर आए है जिसे प्राथमिक उपचार दे अग्रोहा रेफ्फर कर दिया है।