टोहाना हरियाणा – दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो करेगे आरोपियों को घेराव, गांव जाकर करे आन्दोलन को तेज।
एंकर – जमीन विवाद में घायलों के साथ पहुची देहाती मजदूर सभा व भारतीय का्रन्तिकारी माक्र्सवादी पार्टी, प्रशासन पर उनकी आवाज न सुनने का लगाया आरोप, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो करेगे घेराव। गांवों में करेगे आन्दोलन तेज। 

पिछले दिनों गांव बोस्ती के जमीन विवाद मे घायल हुआ परिवार टोहाना के उपमण्डल कार्यलय पहुचा व अपने लिए न्याय की गुहार लगाई। घण्टों इंतजार करके पर उनकी किसी प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई। उनका कहना था कि वो अपनी मांग को लेकर जिला उपायुक्त व नीचे के सभी अधिकारियों से मिल चुके है। उनका कहना था कि विभिन्न धाराओं के साथ आरोपियों पर मामला दर्ज है जिसमें एससीएसटी एक्ट भी है पर दोषियों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। उनका कहना था कि अगर प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही नही की तो वो घेराव करेगे व गांव-गांव जाकर आन्दोलन को तेज करेगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here