टोहाना हरियाणा – कॉलेज में कट आउट मैरिट लिस्ट का पहला दिन, छात्र संगठन ने लगाया हैल्प कैंप व साथ में किया दर्ज करवाया विरोध।
एडमिशन हैल्प कैप, छात्र विरोधी निति को लेकर कॉलेज के बाहर की नारेबाजी, एसयूआई ने सौपा ज्ञापन, कांन्तिकारी युवा संगठन ने कॉलेज गेट पर दिया धरना की जमकर नारेबारी, कॉलेज स्टाफ ने की जल सेवा। पहले दिन छ स्ट्रीम में कट आउट मैरिट लिस्ट आउट, मौके पर बच्चों ने लिया एडमिशन
स्कूल के बाद कॉलेज में जाना हर युवा का सपना होता है पर आजकल इसमें प्रतियोगिता बढ गई है। कट आउट मैरिट लिस्ट आने तक विधार्थीयों की सांस अटकी रहती है। ऑन लाईन एडमिशन फाम भरे जाने के बाद पहली कट आउट लिस्ट आज टोहाना के इन्दिरा गांधी महाविद्यालय में लगाई गई जिसमें कुल 6विषयों थे। जिसमें आटर्स, कार्मस, बीएससी मैडिकल, नॉनमैडिकल, बीबीए, बीसीए शामिल रहे। कॉलेज में लड़कों व लड़किया के लिए अलग से लिस्ट को पेस्ट किया गया। कॉलेज में लिस्ट कट आउट लिस्ट के बारे में विस्तार से कॉलेज प्राचार्य राजेश सैनी ने बताया।
वही इस बार कॉलेज के पहले दिन में कई रंगों को समावेश रहा एक तरफ छात्र संगठनों ने नए छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हैल्प डेस्क लगाए हुए थे वही उनहोनें कम सीटों व बढी फिस के विरोध में प्रर्दशन किया कॉलेज गेट पर नारेबाजी भी की। जिसमें प्रमुख रूप से एनएसयुआई व का्रन्तिकारी युवा संगठन शामिल रहा। वही इस विषय पर एबीवीपी ने दूरी बनाए रख्खते हुए सिर्फ हेल्प कैप को चलाया।
कॉलेज स्टाफ ने बच्चों व आए हुए अभिभावकों की प्यास बुझानें के लिए ठन्डे पानी की छबील का अपने तौर पर प्रंबध किया, इसके बारे में हिमाशु ने बताया कि इसके लिए उन्होनें अपने तौर पर पैसे इक्कठे किए उनका मन था कि गर्मी में सभी को ठन्डा व मिठा पानी उपलब्ध हो इसलिए यह छबील लगाई गई है।