टोहाना हरियाणा – चमकी बुखार को लेकर चौकस टोहाना चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग से मिले विशेष निर्देश, बाहर से आए निवासियों पर विशेष नजर। 
चमकी बुखार को लेकर चौकस स्वास्थ्य विभाग सर्वे का काम जारी, सामान्य अस्पताल में विशेष तैनाती। प्राईवेट चिकित्सकों को भी निर्देश जारी। 
बच्चों के लिए आफत बने चमकी बुखार को लेकर हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश प्राप्त हो चुके है जिसका पालन करते हुए बाहर से शहर में आए निवासियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है वही पर अस्पताल में भी विशेष तैयारियां की गई है। जिसके बारें में सीनियर मैडीकल आफिसर डा.सागु ने बताया कि उनके कर्मीयों के द्वारा शहर में इस पर निगाह बनाई जा रही है किसी भ्भी स्थिती से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की गई है। वही उनके कर्मीयों के द्वारा सर्वे पर किया जा रहा है ताकि इस तरह का कोई भी मरीज बच्चा है तो उसे स्वास्थ्य सुविधा मुहिया करवाई जा सके। उनहोनें किसी भी बच्चें को किसी तरह के इस बुखार के लक्षण होने पर तुरन्त सामान्य अस्पताल में सुचना देने के निर्देश भी सभी चिकित्सकों को शहर में जारी कर दिए है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here