टोहाना –
गर्भपात की दवा बचेने की आरोपी एएनएम को स्वास्थय विभाग की टीम ने किया काबू, शिकायत के आधार पर हुई कार्यवाही, डिकोय बना स्वास्थ्य विभाग की धरपकड़, आरोपी को लाया गया पुलिस थाना, सबूत जुटा कर केस करवाया जा रहा है दर्ज। जिला स्वास्थ्य विभाग के नेत्तृव में हुई कार्यवाही
गर्भपात की गतिविधियों पर काबू पाने के मददेनजर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए एक एएनएम को काबू किया गया है। आरोप है कि यह एएनएम पिछले कुछ समय से गर्भपात की दवाएं बेचने का काम कर थी जिसको निशाना बना कर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक डिकोय को तैयार कर उसे 1500 रूपए दिए। जो रूपए उस डिकोय ने आरोपी एएनएम को देकर उससे गर्भपात की 5 गोलियां प्राप्त की जिसके लेते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सबूत सहित धर दबोचा। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेत्तृव डिप्टी सिविल सर्जन डा.गिरीश कर रहे है। इसके बाद आरोपी एएनएम को थाना शहर मामला दर्ज करवाने के लिए लाया गया। वही इसके बारे में विस्तार से बताते हुए सिविल सर्जन डा.मनीष बंसल ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक महिला बिना किसी निर्देश के गर्भपात की दवाई देने का काम रही है शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। व डिकोय के माध्यम से रंगे हाथ दवाई देते हुए पकड़ लिया इस सारी कार्यवाही में जिला उपायुक्त के निर्देश में डयुटी मिस्टेट नरेन्द्र सिंह बीडीपीओं को नियुक्त किया गया। यह एएनएम गांव कन्हडी में नियुक्त थी जांच जारी है पुलिस कार्यवाही कर रही है।
गर्भपात की गतिविधियों पर काबू पाने के मददेनजर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए एक एएनएम को काबू किया गया है। आरोप है कि यह एएनएम पिछले कुछ समय से गर्भपात की दवाएं बेचने का काम कर थी जिसको निशाना बना कर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक डिकोय को तैयार कर उसे 1500 रूपए दिए। जो रूपए उस डिकोय ने आरोपी एएनएम को देकर उससे गर्भपात की 5 गोलियां प्राप्त की जिसके लेते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सबूत सहित धर दबोचा। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेत्तृव डिप्टी सिविल सर्जन डा.गिरीश कर रहे है। इसके बाद आरोपी एएनएम को थाना शहर मामला दर्ज करवाने के लिए लाया गया। वही इसके बारे में विस्तार से बताते हुए सिविल सर्जन डा.मनीष बंसल ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक महिला बिना किसी निर्देश के गर्भपात की दवाई देने का काम रही है शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। व डिकोय के माध्यम से रंगे हाथ दवाई देते हुए पकड़ लिया इस सारी कार्यवाही में जिला उपायुक्त के निर्देश में डयुटी मिस्टेट नरेन्द्र सिंह बीडीपीओं को नियुक्त किया गया। यह एएनएम गांव कन्हडी में नियुक्त थी जांच जारी है पुलिस कार्यवाही कर रही है।