टोहाना – दीक्षा इंटरप्राईज प्लाई फैक्ट्री में लगी आग, शार्ट सर्किट से लगी आग, आसपास के पांच-छ दमकल केन्द्रों से पहुची फायर बिग्रेड की गाडिया, आग को लगे हुए लगभ्भग हो चुके है तीन घण्टेख्, आग बुझाने के प्रयास जारी। 
टोहाना के गांव सनियाना के पास सिथत दिक्षा इंटरपराईज इंडीस्टड्रीज प्लाई फैक्ट्री में आग लगने का समाचार है आग बेहद भयंकर है जिसको बुझाने के लिए आसपास के सभी केंद्रों से आधा दर्जन के लगभग फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई जा चुकी है अभी तक कि प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह सवेरे यह आग लगी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची आपको बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.। आग के कारणों के बारे में वहंा के कर्मचारी का कहना है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग करीबन उन्होनें 4 बजे के लगभग देख्खी जिसके बाद उसकी सुचना फायर बिग्रेड को दी गई। अभी आग से हुए नुकसान का कोई अनुमान नहीं है। आग को बुझाए जाने के बाद इसका पता लगेगा। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे।  

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here