टोहाना-
सीआईए स्टाफ पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 350 पेटी शराब और एक किवंटल डोडापोस्त सहित 4 लोगो को किया काबू, पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी, उप पुलिस अधीक्षक जोगिंद्र शर्मा ने दी जानकारी
सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम के हाथ बडी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों चार लोगों को लाखों रूपये की शराब व डोडापोस्त सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डोडापोस्त सहित काबू किए गए आरोपी को गुरूवार को नयायलय में पेश करेगी जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। डीएसपी जोगिंद्र शर्मा अनुसार हैदरवाला के पास पुलिस ने ट्रैक्टर को रूकवाकर जांच की तो उसमें देसी शराब की पेटिया ढकी हुई मिली। पुलिस ने तीनों आरोपियो को काबू कर लिया। जिनकी पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी गुरपेज, गुरदेव व हैदरवाला निवासी सुखचरण के रूप में हुई। दूसरे मामले में पुलिस की टीम गांव ललौदा में जलघर के पास थी तो पुलिस ने ट्रक को रूकवाकर पूछताछ की तो उसमें से लगभग साढे तीन लाख्ख की कीमत का सौ किवंटल डोडापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है जहां जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।