टोहाना-
सीआईए स्टाफ पुलिस के हाथ लगी कामयाबी,पुलिस ने आधा किलो अफीम सहित एक युवक को किया काबू,
न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लगी पुलिस, उत्तरप्रदेश से लेकर आया था अफीम।
सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है पुलिस ने लाखों रुपये की अफीम के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस आरोपी को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि इसके अन्य साथियों का सुराग लगाया जा सके। जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने जांच अधिकारी इंद्र सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन किया। जब टीम वाल्मीकि चोक के पास गश्त कर रही थी कि उसी समय एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उसके कब्जे से आधा किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश किया।