टोहाना- बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा चोरी की शिकायतकर्ता की पहचान सार्वजनिक करने के मामले ने पकडा तूल।
व्यापार मंडल ओर प्रैस क्लब ने संयुक्त बैठक कर दी थाने में शिकायत।
बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य कर्मियों पर लगा पहचान सार्वजनिक करने का आरोप।
बिजली विभ्भाग टोहाना के एसडीओ दीपक यादव व उनके कर्मियों पर चोरी की शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व प्रैस क्लब की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसके बाद सभ्भी ने एक एसडीओं व कर्मियों के खिलाफ पहचान सार्वजनिक करने के बाद कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी अनुसार शहर में लगातार बिजली विभाग को बिजली चोरी की शिकायते मिल रही थी जिसके बाद बिजली विभाग की टीम ने शहर के विभ्भिन्न कलोनियों में छापेमारी की लेकिन दो तीन जगहों पर बिजली विभाग के एसडीओं व उनके कर्मियों पर शिकायतकर्ता की पहचान सार्वजनिक कर दी। पहचान सार्वजनिक करने पर जिसके घर बिजली विभाग ने छापेमारी की उसने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया तथा उसने सार्वजनिक तौर पर थानें मेंं स्वीकार किया था विभाग के कर्मियों ने उसे शिकायतकर्ता की पहचान सार्वजनिक की है। इस मामले को लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ओर प्रैस क्लब ने बिजली विभाग के एसडीओं व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत शहर पुलिस को दी है।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल प्रधान जगदीश पाहवा ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओं दीपक यादव व उनकी टीम को व्यापार मंडल प्रवक्ता सुशील कुमार ने बताया कि गली में लाईट कम ज्यादा होती है तो एसडीओ ने कहा कि आपकी गली में चोरी ज्यादा है जिसके बाद सुशील ने उनको समस्या का हल करने की मांग की। एसडीओं अगले दिन टीम के साथ शिवा गली में पहुंचे तथा कर्मी को सबसे पहले सुशील के घर में भेजकर उसके घर की वीडियों बनवा ली जिसमें उनके परिवार की महिलाए भी आ गई जब वहां उन्हे कुछ नही मिला तो वे पडोसी के घर चले गए जहां एसडीओं व उनके कर्मियों ने कहा कि सुशील पत्रकार ने शिकायत की है जिसके बाद गली के रहने वाले जगदीश से झगडा हो गया तथा थानें में हुई पंचायत में जगदीश कहा कि सभी कर्मियों ने उसे सुशील का नाम बताया था। उन्होंने बताया कि विभाग समस्या ठीक करने की बजाय समस्या बताने वालों के घर छापेमारी कर रहा है तथा उनके झगडे करवा रहा है, इसी तरह दूसरी ओर भाटिया नगर में छापेमारी करने के बाद वहां भी सतीश अरोडा का नाम सार्वजनिक किया गया, ऐसा करके एसडीओं व उसके कर्मियों ने सरकार के निमयों की उल्ल्ंाघना की है उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए।
इस बारे में व्यापार मंडल के अधिवक्ता नवनीत शर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल की मंाग है कि नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के वो खिलाफ नही है। उन्होंने बताया कि कोई भी बिजली कर्मी वर्दी या अपना आईकार्ड डालकर नही जाता, जब मीटर सभी के घर के बाहर लगे हुए है तो घर में घुसकर वीडियों बनाना गलत है। उन्होंने बताया कि टोहाना में कई बार लूटपाट, डकैती की घटनाए हुई जिसमें आरोपी बिजलीकर्मी बनके रैकी कर जाते है तथा फिर डकैती को अंजाम दे जाते है। शर्मा ने कहा कि विभाग निमयों में रहकर कार्रवाई कर सकता है,
शिकायतकर्ता का नाम बताना सरकार के नियमों के खिलाफ है लेकिन यहां शिकायतकर्ता का नाम बताना उनको दबाने का प्रयास किया जा रहा है।