टोहाना – 
बेहतर भारत संवाद के तहत एनएसआई ने किया कार्यक्रम का आयोजन 
अगर हमारी सरकार वायदें पुरे नहीं करेगी तो हम कांग्रेस के खिलाफ भी संघर्ष करगे- एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा
काँग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर काँग्रेस पार्टी की नर्सरी कही जाने वाली काँग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने आगामी लोकसभा और विधानसभा 2019 चुनावों से पहले पूरी तरह से कमर कस ली है और एनएसयूआई द्वारा युवाओं और छात्रों पार्टी की विचारधारा से जोडऩे के लिए देशभर में बेहतर भारत:-संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है । वहीं शहर के किला मौहल्ले में भी रविवार को  एनएसयूआई टोहाना द्वारा बेहतर भारत:-संवाद कार्यक्रम आयोजित करवाया गया । बेहतर भारत: संवाद कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ,एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु  बुद्धिराजा  सहित पार्टी के अन्य ने शिरकत की। वही पत्रकारों से बात करते हुए दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि उनका काम है छात्रों के बीच जाकर उनके मुददों को उठाना वो लगातार काम कर रहे है उन्होनें एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर काग्रेस पार्टी सत्ता में आई व वायदे पुरे नहीं किए तो वो उसके खिलाफ भी आवाज उठाने का दम रखते है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here