टोहाना क्षेत्र में बारिश के दिनों में घग्गर नदी व अन्य माईनर होती है उफान पर, हर बार बाढ का डर सताता है किसानों व स्थानिय निवासियों को, विभाग ने कसी किसी भी स्थिती के लिए कमर। नहीं होने देगे कोई नुकसान। 
मानसुन आने को है, ऐसे समय में पहाड़ का पानी जब तहलटी में आता है तो कई इलाकों में बाढ की स्थिती उत्पन हो जाती है ऐसा ही कुछ टोहाना क्षैत्र से निकलने वाली घग्गर नदी में पानी की अधिकता होने व अन्य माईनर में भी होता है। एक समय में पानी का अत्याधिक आ जाना बाढ की स्थिती पैदा कर देता है। जो घगगर इस समय देखने में खाली-खाली लग रही है बारिशों में यह पानी से लबालब हो जाती है पिछला इतिहास रहा है कि जब यहां पर बाढ की स्थिती उत्पनन होती है खेतों में पानी भर जाता है किसानों को इसका कोप झेलना पड़ता है। पर ऐसा कुछ न हो इसको लेकर नहरी विभाग की पुरी तैयारियां है विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्होनें सभी माईनर की सफाई करवा दी है। तटबंध को मजबुत कर दिया है। किसी भ्भी तरह की स्थिती से निपटने के लिए विभाग पुरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही डिजिटल इल्कैटानिक सिस्टम का उपयोग करते हुए सभी कर्मचारियों को ब्हाटसेप ग्रूप बना कर जोड़ा जा रहा है ताकि किसी भी स्थिती में एक साथ सबके साथ संदेश चला जाए व मौके पर स्थिती को काबू में लाया जा सके। विभाग के दावे कितना कारगार व ठोस है ये तो खैर आनेवाला वक्त ही बताऐगा। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here