टोहाना-
आटो मार्किट में गैराज शो रूम में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान, आग के कारणों का अभ्भी पता नहीं,
बेराजगारी झेल रहे युवा ने खोली थी दुकान, आग ने कर दिया सब स्वाह, सरकार से मदद की लगाई गुहार
एंकर वाईस – आटो मार्किट में सुबह करीबन 3 से चार बजे के बीच एक दुकान गैराज व शोरूम में आग लग गई। राहगीर की सुचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुची व ताला तोड कर आग पर काबू पाया। इस बीच दुकान जल कर खाक हो चुकी थी। जिसमें एक वैन, मोटरसाईकल, अन्य दुकान का सामान जल कर खाक हो गया। आग इतनी भयकर थी कि दुकान का शटर, पंखे व अन्य लोहे का सामान भी गर्म होकर मुड गया। दुकान का लेन्टर व दुकान खबर लिखे जाने तक अभी तक भटटी की तरह गर्मा रहा था। इसके बारे में पता लगते ही शहरवासियों का वहां पर जमावडा लग गया। जिसने देखा वही इस घटना को देख कर दंग रह गया कि लोहे की राड भी मुडी हुई थी। दुकान में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है दुकान मालिक काकु ने बताया कि उन्हें जैसे ही पता लगा वो पहुचे पर अभी तक यहां परकुछ भी नहीं बचा इससे उनके जीवन का संकट खडा हो गया है वो बेराजगार ख्युवा थे अपना कारोबर करके घर चला रहे थे पर इस घटना ने उनका जीवन तबाह कर दिया है। उन्होने सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले में उनकी आर्थिक मदद की जाए जिससे उसका जीवन सफल हो सके।