टोहाना- अनाज मंडी आढती द्वारा पुराने बारदाने में गेंहू की खरीद की सूचना पर एसडीएम का छापा।
एसडीएम की छापेमारी से मचा हडकंप।
एसडीएम के आदेश पर मार्केट कमेटी सचिव ने जारी किया नोटिस।
जांच के बाद मिली गडबडी तो कर सकते है लाईसेंस भी रद्द- एसडीएम।
रेलवे रोड पर अनाज मंडी स्थित विनोद ट्रैडिंग कंपनी की दुकान पर पुराने बारदाने में गेंहू खरीद की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एसडीएम के साथ मार्केट कमेटी सचिव पूनम पूनिया, जसवंत सिंह भी मौजूद रहे। एसडीएम ने मामले को लेकर सचिव को उक्त फर्म के नाम नोटिस जारी करने के आदेश दिए है तथा मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है। वहीं आढती शिवकुमार ने बताया कि उनके भतीजे की विनोद ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है तथा उसने यह गेंहू स्वंय के प्रयोग के लिए खरीद की हुई थी जिसे वे पुराने बारदाने में भर सकते है। उन्होंने बताया कि सरकार के दाम 1841 रूपये में खरीद की गई थी, किसी भी प्रकार कोई गडबडी नही की गई है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना थी कि पुराने बारदाने में गेंहू की खरीद की गई है। जांच करने पर पाया कि 400 के लगभग बैग उक्त फर्म के सामने रखे हुए थे। मामले को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को फर्म के नाम नोटिस देने के आदेश दिए है। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी तथा जांच के बाद लाईंसेंस रद्द करने की बात आई तो कार्रवाई की जाएगी।