टोहाना -अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ के सदस्यों ने लगाया बेमायादी धरना, साथी को बहाल करने की मांग को लेकर युनियन संघर्ष की राह पर। 
निलंबित कर्मचारी को बहाल करवाने की मांग को लेकर कर्मी धरने पर, मांग न माने जाने की सुरत में लगातार धरना चलाने की चेतावनी, कर्मी को डयुटी बदल कर प्रताडि़त करने का आरोप।
अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ ने सदस्यों ने अपने एक सदस्य विभाग द्वारा निंलबित किए जाने के विरोध में धराना प्रर्दशन किया उनका कहना था कि उनके युनियन के सदस्य सुरेश कुमार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। पहले तो उसे अलग-अलग जगह पर डयुटी बदल कर परेशान किया गया व बाद में उसे निंबलत करने जैसा कदम उठाकर विभाग के द्वारा तानाशाही रैवया अपनाया जा रहा है जिसकी वजह से कर्मचारियों में रोष है व उपमण्डल स्तर के सभी अनुबंधित कर्मचारी इसकों लेकर धरने पर बैठ गए है। इस धरने के दौरान उनके द्वारा जमकर प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर युनियन के प्रधान विकास कुमार ने बताया कि अगर निलंबत कर्मचारी को वापिस नहीं लिया गया तो उनका धरना जारी रहेगा। वही जब इस बारे में एक्सेन जयसिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में उच्चतर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है यह उनके कार्यक्षेत्र में नहंी आता। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here