टोहाना-
लिंग जांच के मामले में कार्रवाई करने वाले दो पूर्व एसएमओ पर टोहाना में मुकदमा दर्ज।
अमानत में ख्यानत की विभिन्न धाराओं के तहत शहर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।
पीडित ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार।
अस्पताल का निजी रिकॉर्ड अपने पास रखने वाले दो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों पर केस दर्ज
लगभग तीन वर्ष पूर्व लिंग जांच की शिकायत के बाद छापामार कार्रवाई करने वालीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कल्याणी नर्सिंग होम की संचालिका कांता गर्ग ने पूर्व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों पर उनका निजी रिकॉर्ड जब्त करने तथा झूठे केस में फंसाने का आरोप
लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रतिया नागरिक अस्पताल के पूर्व एसएमओ डा वीके जैन, व टोहाना नागरिक अस्पताल के पूर्व एसएमओ डा सतीश गर्ग पर अमानत में ख्यानत की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कल्याणी नर्सिंग होम की संचालिका कांता गर्ग ने बताया था कि 2016 में स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अधिकारियों डा सतीश गर्ग एंव डा वीके जैन ने उन्हें जानबूझ कर फंसाने व ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उनके नर्सिंग होम पर लिंगजांच की बात करते हुए रेड की जिसमें उक्त डाक्टर्स ने उनके निजी रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया। कानूनी रूप से इस रिकॉर्ड को पुलिस को देना चाहिए था, लेकिन उक्त अधिकारियों ने ऐसा ना करके अपने कब्जे में रखा ताकि उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके। वहीं रेड के दिन जो केस दर्ज करवाया गया था, वह भी स्वास्थ्य सेवा हरियाणा के महानिदेशक की तफतीश में गलत पाया गया है। जिससे जंाच में पाया कि चिकित्सा
अधिकारियों ने अपनी शक्तियों को गलत प्रयोग करते हुए नर्सिंग होम की संचालक को फंसानेका षड्यंत्र रचा है। पुलिस ने नर्सिंग होम की संचालिका की शिकायत पर उक्त पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके जैन व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।