टोहाना -जाखल मेंं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसक्रीम बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर की छापेमारी। 
एसएमओ डा सुशील के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई। 
आईसक्रीम फैक्ट्रियों से सैंपल व परचून की दुकान से लिया आचार सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे- एसएमओ
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एसएमओ डा सुशील के नेतृत्व में शहर की दो बडी आईसक्रीम फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग की टीम ने वहां से कुल्फी के सैंपल लिए तथा उन्हें जांच के लिए लैब में भेजने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद से दुकानदारों में हडकंप मच गया तथा अनेक दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए। विभाग की टीम ने आईसक्रीम फैक्ट्रियों से सैंपल लेने के बाद करियाणे की दुकान से आचार के सैंपल लिए है जिनकी जंाच करवाई जाएगी।  
एसएमओ डा सुशील कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा जाखल में छापामार कारवाही को अंजाम दिया है उन्होंने दो आइसक्रीम फैक्ट्री से दूध व उस द्वारा बनी हुई कुल्फियों के सैंपल लिए है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने परचून की दुकान आचार के सैम्पल लिए है जिन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया जाएगा।  

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here