टोहाना हरियाणा -बजरग दल के सात दिवसिय प्रान्तीय शौय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन टोहाना में, रेवाडी में चल रहा है दुर्गा वाहनी का वर्ग
प्रदेश भर से युवाओं को शामिल कर बजरंग दल दे रहा है परिक्षण, प्रात मंत्री श्रषिपाल शास्त्री ने दी जानकारी, टोहाना के बजरंग दल के शिविर में 90 पुरूष युवा व रेवाडी में दुर्गा वाहनी शिविर में भाग ले रही है 102 महिलाएं। 
प्रदेश में बजरंग दल के द्वारा सात दिवसिय प्ररिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके बारे में जानकारी देते हुए प्रांत मंत्री श्रषिपाल शास्त्री ने बताया कि यह बजंरग दल का सात प्रशिक्षण शिविर है जिसका मकसद भारत देश के पुरातन गौरव को वापिस लौटाना है। इसके लिए यहां पर युवाओं को शिविर चल रहा है जिसमें प्रदेश भर से 90 युवाओं ने भागेदारी की है। जुन मास में प्रतिमास यह शिविर लगाया जाता है। वही रेवाडी में दुर्गा वाहनी का वर्ग भी लगाया जा रहा है जहंा पर 102 महिलाए प्ररिक्षण ले रही है। इसका उददेश्य युवाओं को शारिरिक रूप, मानसिक रूप व बौद्धिक रूप से सक्षम बनाना है  

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here