टोहाना हरियाणा – गली का अधुरा निर्माण बारिश में बना समस्या, नागरिकों ने दी जाम लगाने की धमकी। 
अधुरा गली निमार्ण गीता कॉलानी वासियों के बना सिरदर्द, बारिश ने समस्या को किया दुगना, मेनहोल में बना पानी,सिरवरेज का खुला ढक्कन खतरे की घण्टी, समस्या का हल नही हुआ तो करेगे रोड जाम। सभी संबधित अधिकारियों को कर चुके है सुचित। किसी जानमाल का नुकसान हुआ तो करवाएगे ठेेकेदार व नगरपरिषद के कर्मी के खिलाफ करवाएगे एफआईआर दर्ज – पार्षद प्रतिनिधी सुरेश सेठी। 
विकास की बहार भी किसी के लिए आफत बन सकती है क्या जी हां ऐसा हो रहा है टोहाना की गीता कॉलोनी निवासियों के साथ जहंा पर गली निर्माण के बाद उममीद थी कि जीवन कुछ सुलभ होगा पर हुआ उसका उल्टा। गली में दिक्कत बढ गई क्योकि गली निमार्ण अधर में लटक गया बारिश ने समस्या को दुगना कर दिया। आज बारिश में लोग घर से बाहर अपने दिनचर्या के लिए निकलने में भी डरने लगे है। मोहल्लावासी संतोष, बोती व अंजली सिंगला ने बताया कि उनकी समस्या से उनका जीवन दुभर हो गया है। कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। रिश्तेदार भी यहां आने से कतराने लगे है। दैनिक कार्यो के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा लाने में दिक्कत आती है। बारिश का पानी दिवारों में सेंध लगा रहा है। निर्माण अधर में लटके मेनहोल खुले है कई लोग यहंा चोटिल भी हो चुके है। बारिश की वजह से हटाया गया सिवरेज होल का ढक्कन भी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। 
वही इस बारे में नगरपार्षद प्रतिनिधी सुरेश सेठी का कहना है सभी अधिकारियों को सुचना दी जा चुकी है पर समस्या का कोई हल नहीं हो रहा। अगर इस बीच कोई जान-माल का नुकसान होता है वो संबधित ठेकेदार व नगरपरिषद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर कानुनी कार्यवाही करेगे। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here