टोहाना हरियाणा – दसवें वर्ष में प्रवेश किया हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल शाख टोहाना ने, प्रधान जगदीश पाहवा ने नई कार्यकारणी का किया गठनहरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल शाखा टोहाना की नई कार्यकारणी की हुई घोषणा, प्रधान जगदीश पाहवा ने कहा- व्यापारियों के हित हमारी प्राथमिकता।
व्यापारी हितों के लिए संगठित हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल टोहाना शाखा के निमार्ण को 9वर्ष पुरे हो चुके है। इसके दसवें वर्ष में युनियन की कमान जगदीश पाहवा ने संभाली है जिसके बाद उन्होनें आज अपनी कार्यकारणी की घोषणा कीइस दौरान उन्होनें अपने कार्यलय में बताया कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए उनका व्यापार मण्डल लगातार संघर्ष कर रहा है। उनका कहना था कि वो पुलिस के साथ मिलकर हर व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करेगे।