गुहला चीका
एसवाईएल के मुद्दे को लेकर 31 तारीख को कैथल में जेल भरो आंदोलन को लेकर न्योता देने पहुंचेगे पूर्व विधायक निशांत सिंह चौहान
विधायक निशांत सिंह चौहान ने हल्का गुहला मैं गांव गांव जाकर इनेलो पार्टी के वर्करों को कैथल पहुंचने का दिया न्योता
गुहला हल्का के युवा नेता बिल्लू ने कहा एसवाईएल का मुद्दा ताऊ देवीलाल ब्रज चौटाला जी ने शुरू किया था जो कि आज तक चला आ रहा है और आज हमारे बीच जेल भरो आंदोलन को लेकर पूर्व विधायक निशान सिंह हमारे गांव बलवाड़ा में न्योता देने पहुंचे हैं और हम युवा अपनी गिरफ्तारी देने कैथल सबसे ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे और बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे उन्होंने कहा जेल भरो आंदोलन 8 जिला में शुरू किया गया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here