टोहाना हरियाणा – सरकारी अस्पताल में नहीं जमा होगा इस बार बारिश का पानी, लाखों की लागत से बनाया गया वाटर ड्रैन सिस्टम 
बारिश में जलभराव की समस्या से पुर्णतया मिलेगी नागरिक अस्पताल को मुक्ति, प्रत्येक मानसुन में या वाटर जाम की स्थिती में अस्पताल में खडा होता था गन्दा पानी, नए सिरे से किया गया वाटर ड्रैन सिसटम का निमाणर््ा। 
नागरिक अस्पताल में इस बार बारिश में पानी खड़ा होने की समस्या से पुर्णतया निजात पाया लिया जाएगा क्योकि यहां पर लाखों की रूपए की लागत से एक ड्रैन सिस्टम को बनाया गया है। इसकी जरूरत लंबे समय से टोहाना के नागरिक अस्पताल में की जा रही थी क्योकि यहां पर बारिश के दिनों में बाहर का पानी भी अस्पताल के प्रांगण में आने के बाद कई बार अन्दर भी मार कर जाता था जिस समस्या को समझते हुए जनस्वास्थ्य विभाग व नागरिक अस्पताल ने एक योजना बनाते हुए यहंा पर एक ड्रैन सिस्टम का निर्माण किया है इस सिस्टम को इस तकनीक से बनाया गया है कि बाहर का पानी अस्पताल के ड्रैन सिसटम को प्रभावित न करे बल्कि यहां से बाहर पानी भ्भेजा जाए। यहां पर पांच-पांच होर्स पावर की दो मोटर लगाई गई है जिसके बारे में विस्तार से बताते हुए जनस्वास्थय विभाग के एक्सेन आर्दश सिंगला ने बताया कि यह मोटर एक मिनट में लगभग एक हजार लिटर पानी बाहर फैकने की क्षमता रखती है। दूसरी मोटर स्टेण्डबाई के लिए लगाई गई है। इस बार नागरिक अस्पताल जल भराव की समस्या से पूर्णतय मुक्त रहेगा। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here